यदि आपका बैंक अकाउंट यूको बैंक में है और आपको आपके खाते में kyc की प्रॉब्लम आ रही है तो आप एकदम सही जगह पर आए है। हम इस पोस्ट में आपको यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है के बारे में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे जिससे आप भी अपना यूको बैंक में केवाईसी फॉर्म आसानी से भर सके। यदि आप सचमे परेसान है की केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े आपको आपके सवाल का जवाब जरुर मिल जायेगा।
केवाईसी फॉर्म भरना एक आवस्यक तकनीकी कार्य होता है यह आपके खाते को सुरक्षित रखता है तथा केवाईसी आपके पहचान को बैंक में दर्शाता है। केवाईसी करना यह सुनिश्चित करता है की आपके अकाउंट के साथ किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी ना हो जैसे मनी लॉडरिंग। इसलिए अपने खाते के साथ केवाईसी करना बहुत ही जरुरी है।
अब चलिए आपका समय ख़राब न करते हुए आपको बताते है की आखिर कैसे आप यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म भर सकते है। और अपने अकाउंट को सुरक्षित बना सकते है ताकि भविष्य में आपके साथ कोई धोखाधड़ी ना हो।
KYC के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपको मुख्यतः आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड तथा बैंक पासबुक लगते है ये दस्तावेज़ आपके पहचान को प्रदर्शित करते है तथा बिलजी बिल, पासपोर्ट मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज़ आपके पते हो दर्शाते है। इसलिए KYC के लिए यह दस्तावेज आपके पास अवश्य होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
अब आप जान ही गये होंगे की आपको अपना केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ साथ रखना चाहिए। बैंक आपसे kyc द्वारा यदि जानना चाहता है की आप सचमे इस अकाउंट के ओनर है या नही। इसलिए बैंक आपसे आपके पहचान के दस्तावेज़ मांगते है, जिसमे आपके व्यक्तिगत जानकारियाँ दी होती है।
यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें | Uco Bank ka KYC Form Kaise Bhare
यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपको बैंक जाना होगा फिर वहां से आप kyc फॉर्म मांग कर उस फॉर्म को fill कर सकते है। फॉर्म में आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी तथा पते की जानकारी को भर सकते है। फॉर्म को pura भरने के बाद आप फॉर्म को एक बार और अच्छे से पढ़े। फिर आप अपने केवाईसी फॉर्म को बैंक में दे दीजिए, आपका kyc updation 7 से 15 दिनों के अंदर पूर्ण हो जायेगा।
यदि अभी भी आपको कुछ समझ नही आया है तो चिंता न करे हम आपको फॉर्म भरना स्टेप बाय स्टेप बताएँगे। जिससे आप बिना कोई गलती किये फॉर्म को बड़ी आसानी से भर सकते है।
सबसे पहले Uco Bank KYC Form में देखिए 4 स्टेप्स दिए है जिसे आपको भरना होगा। फॉर्म की फ़ोटो मैंने ऊपर दी है जिसे आप देख सकते है। अब इन चारों भागों को आपको भरना होगा। चलिए जानते है कौन कौन से है वो 4 Steps: –
1. Customer Details
2. Details of Close Relatives
3. Proof of Address (POA)
4. Contact Information
इन चारो भागों को आपको भरना होगा चलिए आपको बताते है इन्हें कैसे भरे?
1. Customer Details
इस स्टेप में आपको अपनी अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जो आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड में दी गई है।
a. अपना पूरा नाम लिखें। (उदाहरण: अमन शर्मा)
b. अपना gas consumer number दर्ज करें।
c. अपना जन्म दिनांक लिखें। (अंको में)
2. Details of Close Relatives
इस स्टेप में आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम लिखने होते है।
a. अपने पिता का पूरा नाम लिखें।
b. अपने माता जी का पूरा नाम लिखें।
c. अपने पत्नी का नाम लिखें। (यदि आप शादीशुदा है तो)
3. Proof of Address (POA)
इस स्टेप में आपको अपने पते की जानकारी देनी होती है जो आपके दस्तावेज़ में दी गई है। आप इसे ध्यान से भर सकते है।
Aadhar Card
Passpost
Ration Card
Voter Id
Driving License
इस दिए गए दस्तावेजों में से जो आपके पास है उसपर टिक लगाकर आप उसका प्रतिलिपि कर फॉर्म के साथ लगा दीजिए।
4. Contact Information
इस स्टेप में आपको अपना contact details देना होगा यह आपको अपने डॉक्यूमेंट में से देख कर भरना होगा या फिर आप जिस जगह में रहते है उसे भरना होगा।
House Name
House No. / Flat Name
Building Name
Street Name
City Name
Village Name
Pin Code
आपको अपने contact detail में इन सब को भरना होगा। जिससे आप तक बैंक का कोई भी डॉक्यूमेंट आसानी से पहुच सकते। इसलिए इसे ठीक से भरना अनिवार्य है।
Additional
आप अपने बैंक शाखा का नाम लिख सकते है।
अपने बैंक का ifsc code लिख सकते है।
फॉर्म के right side में अपना फोटो लगा सकते है।
हस्ताक्षर करना।
आप ये सब फॉर्म में पूछे गये सवालों के जवाब में कर सकते है। ज्यदा जानकारी के लिए आप बैंक के किसी अधिकारी से बात कर सकते है वो आपको यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने में हेल्प कर देगा।
यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाएगा?
यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपको बैंक जाना होगा फिर वहां से आप kyc फॉर्म मांग कर उस फॉर्म को fill कर सकते है। फॉर्म में आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी तथा पते की जानकारी को भर सकते है। फॉर्म को pura भरने के बाद आप फॉर्म को एक बार और अच्छे से पढ़े। फिर आप अपने केवाईसी फॉर्म को बैंक में दे दीजिए, आपका kyc updation 7 से 15 दिनों के अंदर पूर्ण हो जायेगा।
इस पोस्ट में हमने आपको यूको बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें सिखाया है मुझे यकीन है की आपको इस पोस्ट के द्वारा kyc form को भरने में आसानी हुई होगी। यदि हा तो हमे कमेन्ट में अपना अनुभव share करना ना भूलें। तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी भेंजें ताकि उनकी भी हेल्प हो सके।
HindibankingTips में आने के लिए आपका धन्यवाद! यह पेज आपको इसी तरह की कंटेंट देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। साथ ही इसी तरह की बैंक से जुड़े जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
आपके कुछ प्रश्न हो तो आप हमे कमेन्ट में पूछ सकते है।