यदि आप अपना sbi atm pin kaise banaye की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां आए हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं। यहां हम आपको कुछ स्टेप द्वारा घर बैठे एटीएम पिन जेनरेट करने के विकल्प बताएंगे।
पहले के समय में लोग अपने मेहनत के पैसे खुद रखा करते थे। लेकिन उस समय चोरी तथा लुट को देखते हुए लोगों ने अपने पैसे बैंक में रखना चालू कर दिया। लेकिन जब बैंक से पैसे निकालने की बारी आती तो बहुत सी कागजी कार्यवाही कर घंटों लाइनों में खड़े होकर खुद के पैसे निकालने पड़ते थे।
इसी समस्या को दूर करने के लिए बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह किसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं जिनमें से एक है एटीएम कार्ड की सुविधा, जिससे हम कभी भी एटीएम मशीन के पास जाकर अपने पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा बैंक इस एटीएम कार्ड की मदद से ऑनलाइन लेनदेन, शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट तथा ट्रांजैक्शन जैसे बहुत सी सुविधाए हमें प्रदान की हैं।
लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो इन सुविधाओं को इस्तेमाल करने से वंचित हैं। बैंक अकाउंट OPEN होने के बाद उन्हें एटीएम कार्ड की सुविधा दी जाती हैं लेकिन उस एटीएम कार्ड को चलाने के लिए सबसे पहले एटीएम पिन Generate करना होता है जिसके बाद आप ऑनलाइन लेनदेन, शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट तथा ट्रांजैक्शन जैसे बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए आपको new atm pin kaise banaye की सारी जानकारी देते है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा new atm pin generate कर इन सरी नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सके।
SBI एटीएम पिन कैसे बनाएं | SBI ATM Pin Kaise Banaye
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक हैं, और आप एसबीआई बैंक के नेट बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपना एसबीआई एटीएम कार्ड लेकर उसे sbi atm card को activate करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले atm pin generate करना होगा। वैसे तो बहुत से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके हैं, जिससे आप अपना एसबीआई एटीएम पिन बना सकते हैं। जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
एटीएम पिन कैसे बनाएं एटीएम से | ATM Pin Kaise Banaye ATM Se
यदि आपके घर के पास एसबीआई एटीएम मशीन की सुविधा दी गई है, तो आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2 मिनट में अपना sbi atm pin generate कर सकते हैं और नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप एटीएम द्वारा एटीएम पिन जेनरेट करवाना चाहते हैं तो निम्न बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें।
1. अपना एसबीआई एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन पर डालें।
2. फिर वहां जेनरेट न्यू पी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. फिर वहां अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें।
4. उसके बाद अपना एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर डालें।
5. अब जेनरेट न्यू पी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 अंक का ओटीपी आया होगा।
7. इस ओटीपी को वहां दर्ज कर आप अपना एसबीआई एटीएम पिन बना सकते हैं।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं / ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे बनाएं
यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा Online SBI ATM Pin Generate करवाना चाहते हैं। तो नीचे मैंने sbi atm pin kaise banaye की पूरी जानकारी निम्न बिंदुओं द्वारा दी है जिससे कि आपको बिना ATM मशीन के पास जाए अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सके।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के कोई सा भी ब्राउज़र ओपन करें।
2. एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
3. फिर लोगों के बटन पर क्लिक करें और अपने कस्टमर आईडी और यूजर आईडी द्वारा लॉगिन करें।
4. कार्ड सर्विसेज के section पर जाएं।
5. अब इंस्टेंट पिन जेनरेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब वहां आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
7. उसके बाद अपना बैंक अकाउंट संख्या दर्ज करें तथा अपना एटीएम कार्ड नंबर भी दर्ज करें।
8. अब कंफर्म के बटन पर क्लिक करते हुए ओटीपी वेरीफाई कीजिए।
9. अब आप 4 digit का pin दर्ज कर एटीएम इस्तेमाल कर सकते हैं।
SMS से एटीएम पिन कैसे बनाएं | SMS se ATM Pin Kaise Banaye
यदि आपको ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट करना नहीं आ रहा है तो आप अपने मोबाइल से एसएमएस द्वारा भी एटीएम पिन आसानी से जनरेट करवा सकते हैं। मैंने sms से पिन कैसे generate करें की सारी जानकारी नीचे step by step दी हुई है जिसे आप देख सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के एसएमएस वाले एप्लीकेशन पर जाएं।
2. अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 पर sms टाइप करें।
3. एसएमएस में PIN <Spaces> अपने खाते का अंतिम 4 अंक डालें <Space> अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक डालें।
4. इसके बाद आपको 4 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा। जो केवल 24 घंटे के लिए मान्य होगा।
5. इस ओटीपी को आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर दर्ज कर अपना एटीएम पिन बना सकते हैं।
ऊपर दिए गए इन सभी तरीके द्वारा आप बड़ी आसानी से अपना new atm pin generate करवा सकते हैं। यदि आपको इन तरीकों के द्वारा भी atm pin नहीं बना पा रहा है तो आप अपने कस्टमर केयर को कॉल करके अपनी सारी जानकारी देने के बाद अपना नया एटीएम पिन बना सकते हैं।
में आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए इन सभी तरीकों के द्वारा आपका sbi atm pin बन गया होगा और आप स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा दी गई सभी नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा रहे होंगे। तो हमने इस पोस्ट में sbi atm pin kaise banaye के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। यदि यह आर्टिकल आपके लिए Helpful रही तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।