अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता करें बस इन 5 तरीको से

यदि आपका अकाउंट IPPB यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और आपको यदि आपना कस्टमर आईडी नही पता है तो हम आपको इस पोस्ट में आईपीपीबी कस्टमर आईडी निकालने का तरीका बतायेंगे जिससे आप आसानी से अपना कस्टमर आईडी प्राप्त कर सके। तो चलिए बिना देरी किये जानते है ippb customer id kaise nikale के बारे में।

भारत सरकार के अधीन होने के कारन इस बैंक के उपभोक्ता अधिक है तथा यह बैक ज्यदातर ग्रामीण इलाकों में लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। क्योकि यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सरकारी कामों के लिए सही रहता है यह ऐसा बैंक है जो आपके आधार कार्ड के साथ जल्दी लिंक हो जाता है तथा DBT को हमेसा सक्रिय रखता है।

आईपीपीबी कस्टमर आईडी निकालने का तरीका | IPPB Customer ID Nikalne ka Tarika 

यहाँ मैंने कुछ 5  तरीके तरीके बताये है जिससे आप अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते है। यह सभी तरीके एकदम आसान और सरल है जो आपके आईपीपीबी कस्टमर आईडी निकालने में मददगार है। चलिए जानते है कौन से है वो 5 तरीके जिससे आप अपना कस्टमर आईडी जान सकते है।

1. बैंक पासबुक द्वारा

2. चैकबुक के माध्यम से

3. बैंक शाखा में जाकर

4. कस्टमर केयर से बात करके

5. बैंक स्टेटमेंट द्वारा

अब हम आपको इन पांचो तरीको से बतायेंगे की आप कैसे अपना ippb customer id निकाल सकते है जानने के लिए आप पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी पता चल सके।

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

आईपीपीबी कस्टमर आईडी कैसे पता करें | IPPB Customer ID Kaise Nikale

यदि आप  अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता करना चाहते है तो आप इन पांच तरीको से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है बैंक पासबुक द्वारा, चैकबुक के माध्यम से, बैंक शाखा में जाकर, कस्टमर केयर से बात करके, बैंक स्टेटमेंट द्वारा बड़ी आसानी से पता कर सकते है।

चलिए इन पांचो तरीको को संक्षेप में जानते है –

1. बैंक पासबुक द्वारा

आप अपना ippb customer id अपने बैंक पासबुक के माध्यम से जान सकते है, क्योकि जब आपको अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता ओपन कराया होगा तो आपको खाता ओपन होने के बाद बैक का बैंक पासबुक दिया जाता है। जिसमे आपके सारे बैंकिंग से जुड़े details दिए हुए होते है। जैसे आपका नाम, खाता संख्या, ifsc code, customer id आदि।

2. चैकबुक के माध्यम से

आप चैकबुक के माध्यम से भी अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता कर सकते है, क्योकि जब आप अपना अकाउंट ओपन कराते है तो आपको वेलकम किट के तौर पर चैकबुक दिया जाता है। जिसमे आपको आपकी ippb customer id दिख जाएगी।  

3. बैंक शाखा में जाकर

आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर भी अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते है यह तरीका सबसे अच्छा भी है यदि आपके पास आपका पासबुक नही है तो क्योकि बैंक में आप सिर्फ आधार कार्ड द्वारा ही अपने बैंक के सभी जानकारीयों को जान सकते है।

4. कस्टमर केयर से बात करके

यदि आप घर बैठे अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट की कस्टमर आईडी पता करना चाहते है तो आप यह भी कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से ippb customer care number 155299 पर कॉल करना होगा जिससे आप कस्टमर केयर से अपनी सारी details ले सकते है घर बैठे बड़ी आसानी से।

5. बैंक स्टेटमेंट द्वारा

यदि आप चाहे तो बैंक स्टेटमेंट द्वारा भी अपना india post payment bank customer id पता कर सकते है। क्योकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हर महीने आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर बैंक स्टेटमेंट भेजता है जिससे आप अपने लास्ट बैंक स्टेटमेंट में जाकर कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले पूरी जानकारी 2024

FAQs

इंडिया पोस्ट पेमेंट की कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

आप इस पांच आसान तरीको के माध्यम से अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी पता कर सकते है बैंक पासबुक द्वारा, चैकबुक के माध्यम से, बैंक शाखा में जाकर, कस्टमर केयर से बात करके, बैंक स्टेटमेंट द्वारा।

आईपीपीबी अकाउंट कैसे देखें?

आप इस पांच आसान तरीको के माध्यम से अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर पता कर सकते है बैंक पासबुक द्वारा, चैकबुक के माध्यम से, बैंक शाखा में जाकर, कस्टमर केयर से बात करके, बैंक स्टेटमेंट द्वारा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर 155299 है जिसमे आप कॉल करके अपने अकाउंट से जुडी सारी जानकारिया प्राप्त कर सकते है घर बैठे।

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की ippb customer id kaise nikale जो मुझे लगता है की आपको पूरा समझ आया होगा। और मै आशा करता हु की यह पोस्ट आपके ippb customer id पता करने में मददगार शाबित हुई होगी, यदि हाँ तो आप हमे कमेंट में अपना अनुभव shere करना ना भूले।

और ज्यादा से ज्यादा post को shere करना ना भूले ताकि लोगों को भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके। Hindibankingtips.com में Visit करने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो!

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

Leave a Comment