हमसे अनजाने में कई बार हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है, जिसके चलते हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोगों को अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें इसका पता नहीं होता। जिसका समाधान हम आपको इस पोस्ट के जरिए unblock sbi debit card की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे।
अभी 21वीं सदी चल रही है, जिसमें आज के बहुत से लोग अपने पास कैश रखने की बजाय ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई करना पसंद करते हैं। लेकिन इसके लिए भी एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा इस सदी में बहुत से लोग कैश का भी उपयोग करते हैं जिसे समान्यतः छोटे दुकानदार तथा बस, टैक्सी, भोजनालयों जैसे स्थान में होता है।
जिससे कई बार हमें अचानक कैश की आवश्यकता पड़ जाती हैं, जिसके लिए हमारे पास एटीएम होना काफी मददगार साबित होता है। लेकिन इसके चलते कई बार हमसे हमारे द्वारा किए गए कुछ गलतियों के चलते हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। जिसे हमें अनब्लॉक करना आना चाहिए, ना कि इसके बजाय हमें नया एटीएम कार्ड बैंक द्वारा इशू करवाना चाहिए।
चलिए सबसे पहले जानते हैं कि किन गलतियों के कारण हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक होता है।
एटीएम कार्ड ब्लॉक क्यों होता है?
1. हमारे एटीएम कार्ड का ब्लॉक होने का सबसे पहला कारण है, कि जब हमें कैश की आवश्यकता होती है और हम एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम जाते हैं, तो हम अनजाने में अपना एटीएम पिन गलत डाल देते हैं। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि एटीएम से पैसा निकलते समय अगर तीन बार से ज्यादा गलत पिन डालते हैं, तो हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। हालांकि यह एटीएम ब्लॉक अस्थाई होता है, जो 24 से 48 घंटे के अंदर ऑटोमेटिक अनब्लॉक हो जाता है।
2. दूसरा कारण यह है कि हम लापरवाही के चलते अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा देते हैं। मतलब जब हमसे हमारा एटीएम कार्ड गलती से खो जाता है तो हम उसे कस्टमर केयर से बात करके ब्लॉक करवा देते हैं। और फिर जब हमें वही एटीएम कार्ड वापस मिल जाए तो हमें पछतावा होता है।
इन दोनों स्थितियों में हमें पता होना चाहिए कि हमें हमारा एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करना है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपके ब्लॉक एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवाते हैं।
एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें [ Unblock SBI Debit Card ]
यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है, तो उसे बड़ी आसानी से अनलॉक किया जा सकता है। लेकिन बहुत से लोगों को अपना unblock sbi debit card करना नहीं आता। लेकिन चिंता ना करें आप इन निम्न तरीकों से अपना एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं।
एसएमएस द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें [ How to Unblock SBI debit card By SMS ]
यदि आप अपना एसबीआई एटीएम कार्ड एसएमएस द्वारा अनब्लॉक करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखें।
- आप पहले अपने मोबाइल के SMS वाले Application में जाएं।
- फिर यह SMS Type करें पिन <Space> अपने एटीएम कार्ड का अंतिम चार डिजिट <Space> अपने बैंक अकाउंट के अंतिम चार डिजिट टाइप करें।
- इस एसएमएस को आप अपने बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 नंबर पर सेंड कर दे।
- इसके बाद आपको बैंक की तरफ से इस नंबर पर एक पिन Send किया जाएगा।
- फिर अपने नजदीकी एटीएम में जाकर इस पिन को डालकर अपना एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए SBI के Official Website: sbi.co.in/ पर जाए.
कॉल द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? [ How to Unblock SBI Debit Card By Phone Call ]
यदि आप अपना ब्लॉक एसबीआई एटीएम कार्ड Customer Care से बात करके Unblock करवाना चाहते हैं तो निम्न बिंदुओं को पढ़ें।
- सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SBI Customer Care Number 1800 11 1101 पर कॉल करें।
- कॉल करने से पहले आप अपने जरूरी दस्तावेज साथ रखें जैसे आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक।
- कस्टमर केयर जैसे ही कॉल रिसीव करता है आपको अपनी समस्या बतानी है, जिसमें आप उन्हें टेंपरेरी ब्लॉक My SBI ATM Card बताना है।
- Verification के लिए Customer Care आपसे आपका नाम, आधार कार्ड संख्या, एटीएम कार्ड संख्या जैसे जरूरी दस्तावेज पूछ सकते हैं, जिसको आपको बताना होगा।
- यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड टेंपरेरी रूप से ब्लॉक हुआ होगा तो कस्टमर केयर 1 से 2 दिन के अंदर आपका एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर देगा।
Note: यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड 24 घंटे के अंदर ब्लॉक हुआ होगा, तो ही आप कस्टमर केयर से बात करके अपना SBI ATM Card Unblock करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान और फायदे क्या क्या है?
योनो ऐप द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? [ How to Unblock SBI Debit Card By YONO App ]
आप अपना एसबीआई एटीएम कार्ड योनो ऐप द्वारा अनब्लॉक करवाना चाहते हैं तो निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में योनो एसबीआई एप को इंस्टॉल करें। फिर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा अप में लॉगिन करें।
- एप में लॉगिन होने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक करें।
- अब आप उसमें एटीएम/डेबिट कार्ड के Option खोजें फिर उसे पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की सभी Services दिखाई देगी जिसमें आप अपने ब्लॉक एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करें।
- फिर वहां अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करने के बाद वहां अपना एटीएम कार्ड नंबर दर्ज करें दर्ज करने के बाद नेक्स्ट का बटन दबाए।
- फिर आपके पास आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप भर सबमिट कर सकते हैं। अब आपको कुछ दिन वेट करना है, फिर आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा।
बैंक शाखा द्वारा SBI Debit Card Unblock कैसे करें?
यह सबसे आसान विकल्प है, जिससे आप बड़ी आसानी से अपना एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं। जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर बैंक जाना होता है। फिर वहां आप आप लिखित आवेदन द्वारा अपना एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं।
How to Unblock SBI Debit Card Online
एसबीआई खुद कहता है कि अगर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो आप इसे ऑनलाइन अनब्लॉक नहीं करवा सकते। इसके बदले आप एसएमएस द्वारा, कॉल द्वारा या योनो ऐप द्वारा ही अनब्लॉक करवा सकते हैं। इसके बारे में हमने आपके ऊपर बताया है जिसे आप देख सकते हैं।
एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने मे कितना समय लगता है ?
यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुका है तो उसे अनब्लॉक होने में काम से कम 5 से 7 दिन का समय लगता है।
एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया तो क्या करे ?
यदि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो आप अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए अपने बैंक शाखा जाकर एक लिखित आवेदन जमा कर अनब्लॉक करवा सकते हैं। या फिर आप एसएमएस द्वारा या कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं।
मुझे आशा है कि मेरे द्वारा बताए गए निम्न बिंदुओं द्वारा आपका ब्लॉक हुआ एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने में आपको आसानी हुई होगी। यदि आपको हमारा यह how to unblock sbi debit card पोस्ट पसंद आई तो आप हमें कमेंट में अपना अनुभव Share जरूर करें। जिससे लोगों को पता चल सके की यह पोस्ट उनके लिए उपयोगी है।