क्या आप भी मेरी तरह एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है और आप भी एचडीएफसीनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है. लेकिन लम्बे समय से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने से आपने अपनी एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड भूल गया है. तो चिंता की कोई बात नही इस पोस्ट में हम आपको आपके इसी समस्या के हल के बारे में बात करेंगे. जिससे आप अपना एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे. तो चलिए देर किस बात की जानते है पुरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप. बस आप सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे जिससे आपका नेट बैंकिंग का पासवर्ड सफलतापूर्वक रिसेट हो सकें.
सभी स्टेप्स को बताने से पहले आपको यदि एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कराने के फायदे के बारे में पता नही है तो आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्टर करने का कोई तर्क नही बनता. चलिए मै आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग के फायदे के बारे में जल्दी से समझा देता हु जिससे आपको कुछ जानकारी मिले.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के फायदे
दोस्तों यदि आपका भी बैंक एचडीएफसी में है और यदि आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कराते है तो आपको बैंक के द्वारा कुछ benefits दिए जाते है जो की इस प्रकार है जिसे आप नीचे देख सकते है।
1. घर बैठे अपना एचडीएफसी बैंक अकाउंट ऑनलाइन तरीके से मैनेज करना का लाभ।
2. अपने चेकबुक और एटीएम कार्ड को ऑनलाइन मोड से आवेदन करने का लाभ।
3. एचडीएफसी नेट बैंकिंग द्वारा इंटरनेशनल transaction करने का लाभ।
4. घर बैठे ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने का लाभ।
5. ऑनलाइन घर बैठे बैंक कस्टमर से अपनी परेशानी का समाधान पाने का लाभ।
यह कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जो आपको एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त होंगे जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी कर सकते है।
अब आपको एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग के benefits के बारे में ज्ञात हो गया यदि आप नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नही हुआ है तो मैंने एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें के ऊपर एक संक्षेप में पोस्ट बनाई है जिसे आप हमारे साईट में देख सकते है केवल यहाँ आपको hdfc netbanking password reset kaise kare के बारे में जानने को मिलेगा.
एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग Password Forget करने में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में भी जान लेते है जिससे की आपको HDFC Netbanking Password Forgot के समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- एचडीएफसी बैंक पासबुक
- एचडीएफसी डेबिट कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्मदिन
- एचडीएफसी बैंक दे लिंक मोबाइल नंबर
ये भी मुख्य दस्तावेज़ आपके पास होना अनिवार्य है जिसकी सहायता से आप अपना एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
चलिए अब आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी देते है जिससे की आप घर बैठे अपना एचडीएफसी net banking login पासवर्ड रिसेट करा सके. एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड फॉरगेट करने के लिए आपको नीचे दिए हुए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा तभी आपका नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलेगा.
1. netbanking.hdfcbank.com की वेबसाइट को open करें.
आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके उसके सर्च बॉक्स में netbanking.hdfcbank.com को सर्च करें और उपर आने वाले फर्स्ट के ऑफिसियल साईट पर जाए.
2. अब Forgot Customer Id के आप्शन पर क्लिक करें.
अब आपको एचडीएफसी net banking login के पेज पर कस्टमर आईडी डालने का आप्शन दिख रहा होगा उसके नीचे ही आपको Forgot customer id का आप्शन भी दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें. यदि आपके पास आपका कस्टमर आईडी है तो भी इस स्टेप को कीजिए जिससे आपको पासवर्ड भी प्राप्त हो जायेगा,
3. अब Account Details Fill करें.
अब आपको कस्टमर आईडी प्राप्त करने के लिए यहाँ पूछे गये सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें. आप इमेज में देख सकते है की आपको क्या क्या fill करना है. जैसे आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर, जन्मदिन या फिर पैन कार्ड नंबर तथा कैप्चर फिल करने के बाद continue के आप्शन पर क्लिक करें.
4. अब प्राप्त OTP दर्ज करें.
सभी अकाउंट की जानकारी दर्ज करने के बाद आपके एचडीएफसी बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हुआ होगा उसे दर्ज करें और नीचे दिए continue के आप्शन पर क्लिक करें.
5. प्राप्त Customer Id को Note कीजिए.
Opt दर्ज करने के बाद आपको अब आपका कस्टमर आईडी प्राप्त हो गया होगा जिसे आप कही नोट करके रख सकते है. यह आपको लॉग इन करते टाइम काम आएगा.
6. अब फिरसे Login Page पर जाए.
अब आप पहले की तरह लॉग इन पेग पर जाइये इस बार आपको कस्टमर आईडी प्राप्त है जिसे आप कस्टमर आईडी की जगह दर्ज करें. और नीचे continue के आप्शन पर क्लिक करें.
7. अब Forgot Password या IPIN के आप्शन पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के बाद एक न्यू पेग देखने को मिलेगा जिसमे आपसे पासवर्ड डालने को बोला जा रहा है अपना पासवर्ड पता करने के लिए forgot password के आप्शन पर क्लिक कीजिए.
8. अब अपना Customer Id दर्ज करें.
Forgot password करने के बाद आपसे अब फिरसे आपका कस्टमर आईडी भरने को बोला जा रहा है पासवर्ड की जानकारी के लिए अपना कस्टमर आईडी वह fill करें और Go के आप्शन पर क्लिक करें.
9. OTP के आप्शन को सेलेक्ट करें.
अब आपको नेस्ट पेज पर otp का आप्शन दिख रहा होगा उसपर सेलेक्ट करके नीचे कैप्चर को fill करके continue के बटन पर क्लिक करें.
10. अब OTP दर्ज करें.
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त हुआ होगा उसे नीचे दर्ज करें और continue के बटन पर क्लिक करके आगें बढ़े.
11. Debit Card Details भरें.
आगे अब आपके सामने एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड की जानकारी भरने को बोला जा रहा होगा. जिसे आप fill कीजिए जैसे डेबिट कार्ड का नंबर और एटीएम पिन और कार्ड की expiry date. नीचे अब आप अपना पासवर्ड क्रिएट कर सकते है पासवर्ड भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक करके continue के बटन पर क्लिक करें.
12. Successfully HDFC Netbanking पासवर्ड रिसेट कम्पलीट.
अब आप देख पाएंगे आपका successfully hdfc netbanking password reset हो गया है जिसे आप अगले पेज पर जाकर एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करे चेक कर सकते है. नेस्ट पेज पर जाकर लॉग इन में अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके आप नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते है. लेकिन आप सिर्फ यहाँ अपना बैंक बैलेंस ही चेक कर सकते है किसि प्रकार की कोई लेन देन जैसे गतिविधियां नही कर सकते.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लेन देन करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स और करने होंगे जो इस प्रकार है.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग फण्ड ट्रान्सफर
अब आप फिरसे netbanking.hdfcbank.com पर जाकर वहा फण्ड ट्रान्सफर के आप्शन पर क्लिक कीजिए और नीचे बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:
1. रजिस्टर करें:
सबसे पहले, आपको “रजिस्टर करें” या “REGISTER NOW” बटन पर क्लिक करना होगा।
2. मोबाइल नंबर डालें:
फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और “कंटिन्यू” पर क्लिक करना होगा।
3. OTP वेरिफाई करें:
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा। इस OTP को आपको ऐप या वेबसाइट पर डालकर फिर से “कंटिन्यू” पर क्लिक करना होगा।
4. फिर से कंटिन्यू:
अगले कुछ पन्नों पर, आपको बस “कंटिन्यू” पर क्लिक करते रहना होगा।
5. इमेज चुनें:
आपको कुछ इमेजों में से एक इमेज चुननी होगी।
6. पासवर्ड रिकवरी:
आपको पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में याद रखने के लिए एक छोटा सा नाम या शब्द डालना होगा।
7. सवालों के जवाब दें:
आपको कुछ सुरक्षा सवालों के जवाब देने होंगे।
8. जानकारी कन्फर्म करें:
आपको अपनी दी गई जानकारी को दोबारा चेक करना होगा और फिर “कन्फर्म” पर क्लिक करना होगा।
9. सफलता का संदेश:
अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको एक संदेश मिलेगा अब आप पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं।
अब आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट पूरी तरह से पूर्ण हो गया होगा जिसमे अब आप अपने एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लेनदेन जैसी सुविधाओ का भी लाभ उठा सकते है. यह पोस्ट भले ही थोड़ी बड़ी है लेकिन मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको hdfc netbanking password reset की पूरी जानकारी दी है जो आपको पसंद आया होगा. और आपने सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो किया होगा. जिससे अब आप अपना पासवर्ड रिसेट करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग का लाभ उठा रहे होंगे.