दोस्तों, यदि आप भी केनरा बैंक के यूजर है और आप केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमे हम आपको canara bank internet banking registration kaise kare के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आपको सभी प्रोसेस की जानकारी स्टेप बाय स्टेप समझाई जाएगी जिससे की आप बिना किसी परेशानी के इसे घर बैठे आराम से कर सकते है।
चलिए ज्यादा फालतू बाते ना करते हुए आपको canara bank net banking registration kaise kare के बारे में सिंपल स्टेप्स के द्वारा समझाते है। जिसे आप अपने Mobile के द्वारा भी कर सकते है।
इससे पहले यदि आपको केनरा बैंक के नेट बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो चलिए पहले canara bank net banking benefits के बारे में जान लेते है। जिससे की आपको बैंक द्वारा दिए जाने वाले नेट बैंकिंग की सुविधाओं का ज्ञान रहेगा।
Canara Bank Net Banking Benefits
दोस्तों यदि आप केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको बैंक के द्वारा कुछ benefits दिए जाते है जो की इस प्रकार है जिसे आप नीचे देख सकते है।
1. घर बैठे अपना केनरा बैंक अकाउंट ऑनलाइन तरीके से मैनेज करना का लाभ।
2. अपने चेकबुक और एटीएम कार्ड को ऑनलाइन मोड से आवेदन करने का लाभ।
3. नेट बैंकिंग द्वारा इंटरनेशनल transaction करने का लाभ।
4. घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने का लाभ।
5. ऑनलाइन घर बैठे बैंक कस्टमर से अपनी परेशानी का समाधान पाने का लाभ।
यह कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जो आपको केनरा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त होंगे जिसे आप घर बैठे कर सकते है।
अब आपको बैंक के benefits के बारे में ज्ञात हो गया तो चलिए रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में भी जान लेते है जिससे की आपको Registration के समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Canara bank में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न Documents की आवश्यकता होती है जिससे मदद से ही आप घर बैठे आसानी से केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
1. आपके पास आपका केनरा बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए।
2. आपके पास केनरा बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए।
3. व्यक्तिगत जानकारी के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।
4. आपके पास केनरा बैंक का डेबिट कार्ड होना चाहिए।
यह सभी दस्तावेज़ नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के टाइम पर अपने पास रखना अनिवार्य है।
अब चलिए सीधे जानते है आपके मुख्य प्रश्न canara bank internet banking registration kaise kare के बारे जिसका आप बड़ी देर से इन्तेजार कर रहे है।
Canara Bank Internet Banking Registration Kaise Kare
यदि आप केनरा बैंक में ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। ताकि आपने किसी प्रकार की कोई गलती ना हो और आप रजिस्ट्रेशन सहज रूप से कर सकें।
1. केनरा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र पर जाकर केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट Canarabank.com को ओपन करें।
2. Menu पर क्लिक करके Net Banking के आप्शन पर क्लिक करें।
केनरा बैंक के वेबसाइट ओपन करने के बाद आप इसके manu पर दिए नेट बैंकिंग के आप्शन कर क्लिक कीजिए।
3. अब Net Banking के Desktop Site के आप्शन पर क्लिक करें।
आप देख सकते है की आपको menu के नेट बैंकिंग पर डेस्कटॉप साईट आप्शन दिया हुआ है जिसपर क्लिक कीजिए।
4. आगे New Registration के आप्शन पर क्लिक करें।
वेबसाइट के डेस्कटॉप साईट पर आपको अब न्यू रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक कीजिए।
5. सभी Terms & Conditions को पढ़कर I Agree के आप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर नीचे दिए I agree के आप्शन पर क्लिक करना है।
6. अब Form में दिए गये सभी जानकारियों को भरिए।
अब फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दस्तावेज़ के अनुरूप फिल कीजिए और I Send OTP के बटन पर क्लिक कीजिए।
7. मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कीजिए।
सभी डिटेल को भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आया होगा उसे दर्ज कीजिए।
8. अब एक New Password Generate कीजिए।
OTP डालने के बाद आपको अब पासवर्ड डालने का आप्शन आएगा उसमें एक स्ट्रोंग पासवर्ड दर्ज कीजिए जो आपको हमेसा याद रहें।
9. Canara Bank Net Banking Successfully Activated
अब आपका successfully केनरा बैंक का नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन activate हो चुका है जिसे आप लॉग इन करके इस्तेमाल कर सकते है।
अब आप देख सकते है की आपका केनरा बैंक का रजिस्ट्रेशन पूरा तरह से कम्पलीट हो चूका है जिसे आप पुनः केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभों का इस्तेमाल कर सकते है। यह स्टेप्स एकदम आसानी से किसी भी यूजर द्वारा किया जा सकता है जिसे अभी आपने किया।
हमे आशा है की यह आर्टिकल आपके केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन में पूरी तरह से मददगार हुई होगी। यदि हाँ तो कृपया हमे कमेंट में जरुर बताइए की आपने इन स्टेप्स के द्वारा सचमे Canara bank registration online पूरा किया है की नही। ताकि अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके।
तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने canara bank internet banking registration kaise kare के बारे में पूर्ण जानकारी दे दी है जो आपको पसंद आई होगी। यदि आपको किसी अन्य बैंक की जानकारी चाहिए तो आप हमारे साईट के homepage पर जाकर सर्च कर सकते है या हमे कमेंट में अपनी परेशानी स्पस्ट रूप से बता सकते है हम आपकी जल्द से जल्द मदद करने के लिए मौजूद है।