बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? | Bank Statement Application in Hindi

यदि आप अपने बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको बैंक जाकर बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर देना होता है. जिसे अधिकार अपने पास रखके आपको आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दे देता है. यदि आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना नही आता तो आप चिंता न करे हम आपको इस पोस्ट में bank statement application in hindi में लिखना सिखायेंगे जिससे आपको आपके बैंक स्टेटमेंट जल्द से जल्द मिल सके.

आगे बढने से पहले यदि आपको पता नही है की बैंक स्टेटमेंट क्या है? बैंक स्टेटमेंट किस काम आता है? तो आप पहले जान लीजिए.

बैंक स्टेटमेंट क्या है?

बैंक स्टेटमेंट एक तरह का मुख्य दस्तावेज़ होता है जो यह प्रदर्शित करना है की आपके बैंक अकाउंट से कितना रुपया कटा है और कितना रुपया आया है. मतलब यह है की आपके खाते से जुडी वह सभी लेनदेन का विवरण जो आपके द्वारा की गई है जिसे ही बैंक स्टेटमेंट कहते है. 

बैंक स्टेटमेंट किस काम आता है?

बैंक स्टेटमेंट में आपके खाते में हुई सभी लेनदेन का विवरण होता है जिसे प्राप्त करने के बाद आप अपने खर्चो का ज्ञात कर सकते है. बैंक स्टेटमेंट ज्यादातर लोन लेने, INCOME TAX भरने तथा क्रेडिट कार्ड लेने के संदर्भ में काम आता है. 

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे:

बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? | Bank Statement Application in Hindi

यदि आप अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको पत्र लेखन आना चाहिए. ताकि आप बैंक जाकर बैंक में एप्लीकेशन लिखकर शाखा प्रबंधक से अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सके. लेकिन हमने इस पोस्ट के द्वारा आपके काम को आसान बनाने के लिए बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है की जानकारी नीचे दी है जिसे आप देख सकते है.

बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें –

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी
(बैंक एवं  शाखा का नाम)
ब्रांच (शहर का नाम)

विषय: अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अमन गुप्ता/ (अपना नाम लिखें ). आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखिए) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (XXXX अपना अकाउंट नंबर लिखें) श्रीमान जी मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। (स्टेटमेंट प्राप्त करने का कारण लिखिए) इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 6 महीने / (अवधि लिखें) के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डालिए जिस तारीख से आपको चाहिए) से लेकर के दिनांक तक देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।


धन्यवाद !

दिनांक XXXX

नाम: XXXXXX
खाता संख्या: XXXXXXXX
मोबाइल नं: 764867XXXX
पता: XXXXXXX
हस्ताक्षर: XXXXXXXXX

SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (शाखा का नाम)
ब्रांच (शहर का नाम)

विषय: अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम लिखें ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखिए) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (अपना अकाउंट नंबर लिखें) श्रीमान जी मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। (स्टेटमेंट प्राप्त करने का कारण लिखिए) इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल/(अवधि लिखें) के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डालिए जिस तारीख से आपको चाहिए) से लेकर के दिनांक तक देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।


धन्यवाद !

दिनांक XXXX

नाम: XXXXXX
खाता संख्या: XXXXXXXX
मोबाइल नं: 764867XXXX
पता: XXXXXXX
हस्ताक्षर: XXXXXXXXX

इसे भी पढ़िये: जानिए SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान और फायदे क्या क्या है?

Bank Statement Application PDF

SBI bank statement application in hindi
Join Telegram

आपके कुछ प्रश्न

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको बैंक में जाकर बैंक के मैनेजर को आवेदन लिखना होगा. जिससे शाखा प्रबंधक आपको आपके अकाउंट का स्टेटमेंट जल्द से जल्द दे दे.

बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक में जाने के बाद शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखना होगा. जिसमे आप अपने पत्र के माध्यम से शाखा प्रबंधक को विनम्र पूर्वक बैंक स्टेटमेंट की मांग कर सकते है. तथा बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है?

बैंक स्टेटमेंट को मुख्यतः 4 तरीकों से निकला जा सकता है By SMS, Net Banking, By Toll Free Number and Through Bank (Offline) माध्यम से. आप इनमे से किसी के भी माध्यम से अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

मै आशा करता हु के मेरे द्वारा बताये गये तरीके से आपको बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हुई होगी. मैंने आपको इस पोस्ट में बताया bank statement application in hindi में कैसे निकले जिसे आपने पूरा पढ़ा होगा ऐसा मेरा मानना है. यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले. 

यह hindibankingtips आपको ऐसे ही बैंक से जुड़े सभी सवालो के जवाब के लिए हमेसा आपके साथ है. 

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

Leave a Comment