बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें? जाने सभी बैंको की जानकारी

किसी भी बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए सिर्फ आपको एक बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में लिखकर देता होता है, ये बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन आप अपने ब्रांच में मैनेजर को देना होता है जिससे की आप अपने निश्चित समय सीमा के बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते है. चाहे आप 3 महीने का ले या पुरे साल का बीएस आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में लिखना आना चाहिए.

क्या आपको भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवाना है और आप इसे कैसे प्राप्त करे सोच रहे है तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है जिसमे हम bank statement application in hindi में कैसे लिखे जानेंगे और कौनसी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए ये भी बतायेंगे जिससे आपको आपका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सरलता से प्राप्त हो सकें.

Bank Statement Application Hindi | बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी

आजकल वैसे सभी लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आसानी से अपने मोबाइल में ही प्राप्त कर लेते है लेकिन हम आज ऑफलाइन माध्यम से बस बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखकर बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के बारे में जानेंगे जो एकदम सरल और सुरक्षित है. चाहे आपका बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में हो आप इस एक एप्लीकेशन द्वारा अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. 

लेकिन मैंने यहाँ कुछ बैंकों के एप्लीकेशन लिखें है जो उदाहरण के लिए आपके काम आएंगे ये सभी बैंक ज्यादातर लोग उपयोग करते है. यदि इसमें आपका बैंक नही है तो आप अपने बैंक का नाम वहां लिखकर एप्लीकेशन को वैसा ही रहने दे. चलिए जानते है कैसे bank statement application in hindi में लिखा जाता है.

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

Sbi bank statement application in hindi | SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, रायपुर, छत्तीसगढ़

विषय: बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु निवेदन.

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं, (अपना नाम यहाँ लिखें), आपकी शाखा का एक खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता आपकी (शाखा का नाम लिखें) शाखा में है, जिसका खाता संख्या (अपना खाता संख्या यहाँ लिखें) है। मुझे अपने इनकम टैक्स रिटर्न के लिए पिछले 1 वर्ष के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे खाते का स्टेटमेंट (अपनी तिथि यहाँ लिखें) से (तिथि यहाँ लिखें) तक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद।

भवदीय,

(हस्ताक्षर)

नाम: ___________
खाता संख्या: ___________
मोबाइल नंबर: ___________
पता: ___________
Join Telegram

बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी,
बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना, बिहार

विषय: बैंक खाते के स्टेटमेंट प्राप्ति हेतु निवेदन.

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, (अपना नाम लिखें), आपकी शाखा का खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता (शाखा का नाम लिखें) शाखा में है, और खाता संख्या (खाता संख्या लिखें) है। मुझे अपने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पिछले एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया (प्रारंभ तिथि) से (अंतिम तिथि) तक के मेरे खाते का स्टेटमेंट उपलब्ध कराने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा/रहूँगी।

सादर धन्यवाद।

भवदीय,

(हस्ताक्षर)

नाम: ___________
खाता संख्या: ___________
मोबाइल नंबर: ___________
पता: ___________

यदि अभी भी आपको समझ नही आ रहा तो मैंने नीचे सभी उदाहरण के साथ अच्छे से बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में फिरसे लिखा है जिसे आप देख सकते है और लिख सकते है यह एप्लीकेशन आपके बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए उपयुक्त है.

यूनियन बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सूरत, गुजरात

विषय: बैंक खाते के स्टेटमेंट प्राप्ति हेतु निवेदन.

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, अरुण गुप्ता, आपकी शाखा का खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता जयपुर शाखा में है, और खाता संख्या 1234567890 है। मुझे अपने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया उपर्युक्त तिथियों के मध्य का मेरा बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

भवदीय,

(हस्ताक्षर)

अरुण गुप्ता
खाता संख्या: 1234567890
मोबाइल नंबर: 9876543210
पता: 123, सूरत, गुजरात

अब आपको पुरे तरह से समझ आ गया होगा की किसी भी बैंक के लिए bank statement application in hindi में कैसे लिखा जाता है. यदि आपका बैंक इस उदाहरण में नही है तो इस एप्लीकेशन में से अपना बैंक और स्थान तथा नाम बदल कर वैसा ही लिख सकते है यह एप्लीकेशन सभी बैंको के लिए काम करता है.

अब कुछ प्रश्नों के तरह भी ध्यान दिया जाये जो आपके लिए आवश्यक हो सकते है.

बैंक स्टेटमेंट क्यों आवश्यक है?

बैंक स्टेटमेंट आपके खाते की सभी लेन-देन का रिकॉर्ड होता है, जो आय, खर्च और बचत को ट्रैक करने में मदद करता है। यह वित्तीय प्रबंधन, बजट बनाने, और अनावश्यक खर्चों को पहचानने के लिए उपयोगी होता है। टैक्स रिटर्न, लोन आवेदन, वीज़ा प्रक्रिया जैसे मामलों में यह एक आवश्यक दस्तावेज़ है। इसके अलावा, किसी गलती या विवाद की स्थिति में यह प्रमाण के रूप में काम करता है, जिससे आपके वित्तीय सुरक्षा और योजना बेहतर होती है। इस कारण बैंक स्टेटमेंट उपयोगी होता है और लोग इसे निकलवाते है.

बैंक स्टेटमेंट कितने तरीको से निकलवाया जा सकता है?

बैंक स्टेटमेंट निकालने के मुख्य तरीके इस प्रकार हैं:

  1. ऑनलाइन बैंकिंग: बैंक की वेबसाइट से लॉगिन करके स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है।
  2. मोबाइल ऐप: बैंक के ऐप से स्टेटमेंट देखें और प्राप्त करें।
  3. बैंक शाखा: शाखा में जाकर स्टेटमेंट के लिए आवेदन लिखकर भी प्राप्त कर सकते है।
  4. एटीएम: कुछ एटीएम से लेन-देन का स्टेटमेंट प्रिंट कर सकते हैं।
  5. ईमेल: बैंक से मासिक स्टेटमेंट ईमेल के जरिए मंगवा सकते हैं।
  6. कस्टमर केयर: कस्टमर केयर से कॉल करके स्टेटमेंट मंगवाया जा सकता है।
  7. एसएमएस द्वारा: बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से एसएमएस द्वारा भी स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है।
WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

1 thought on “बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें? जाने सभी बैंको की जानकारी”

Leave a Comment