जानिए बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें [Step by Step]

क्या आपके पास बैंक आफ इंडिया का बैंक खाता है? तथा क्या आप बैंक आफ इंडिया के द्वारा दी जाने वाली एटीएम कार्ड की सुविधा से वंचित है? तो चिंता ना करें, हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप bank of india ka atm form kaise bhare जिससे आप फॉर्म को भरने के बाद बैंक आफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकें। 

तो बिना देरी किए चलिए आपको बताते है की आप बैंक ऑफ़ इंडिया में atm form kaise bhare जान सकते है। जिससे की आप एटीएम कार्ड द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग तथा लेनदेन कर सके। चलिए इसके process को Step by Step जानते है।

BOI ATM Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

सबसे पहले आपको बता दू की यदि आप एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरने जा रहे है तो आपको अपने पास कुछ Documents (दस्तावेज़) रखना होगा जिसे आप उस फार्म में भरेंगे। यह सभी दस्तावेज़ आपके पास होना अति आवश्यक है।

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • दस्तावेजों की छायाप्रति आदि..

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड के प्रकार | ATM Form Kaise Bhare

यदि आप बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप  किस कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं। नीचे मैंने बैंक आफ इंडिया के एटीएम कार्ड के प्रकार दिए गए हैं जिसमें से आप अपने उपयोग अनुसार कार्ड सेलेक्ट करें तथा हम आपको bank of india atm form kaise bhare के बारे में बतायेंगे। 

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

1. VISA Classic Debit Card 

2. Master Platinum Debit Card 

3. Pension Aadhaar Card 

4. Dhan Aadhaar Card 

5. RuPay Classic Debit Card Daily Withdrawal Limit 

6. RuPay Kisan Card 

7. Sangini Debit Card. 

8. Bingo Card 

9. Star Vidya Card 

10. Visa Platinum Contactless International Debit Card

इसे भी पढ़ें : बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? | Bank Statement Application in Hindi

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें | Bank of India ka ATM Form Kaise Bhare

यदि आप BOI का एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरने बैंक आए है तो आप Counter से bank of india ka atm form मांगे। इस फार्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेवे। तथा फॉर्म भरने से पहले या ध्यान में रखें कि आप फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती ना करें। जिससे फॉर्म रिजेक्ट हो।

चिंता ना करें हम आपको atm form kaise bhare की जानकारी देंगे। जिसके लिए पोस्ट को अच्छे से पढ़े:

bank of india ka atm form kaise bhare
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें (Bank of India ka ATM Form Kaise Bhare)
Join Telegram

बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरने से पहले फॉर्म में देखे की यहां दो भाग दिए गए हैं इन दोनों भागों को भरना आवश्यक है इसलिए बिना गलती किए हुए फॉर्म को अच्छे से पढ़ें।

  1. व्यक्तिगत विवरण / Personal Particulars 
  2. खाता विवरण / Account Particulars 

व्यक्तिगत विवरण / Personal Particulars किस तरह भरें

सबसे पहले व्यक्तिगत विवरण भरें:

  • नाम (Name): अपना पूरा नाम लिखें, जैसा कि यह आपके बैंक खाते में दर्ज है।
  • जन्मतिथि (Date of Birth): अपनी जन्म तिथि DD/MM/YYYY प्रारूप में लिखें।
  • पता (Address): अपना पूरा पता (घर का नंबर, गली, मोहल्ला, शहर, राज्य, पिन कोड) लिखें।
  • पिन (PIN): अपने डाकघर का पिन कोड लिखें।
  • दूरभाष (Phone)/कार्यालय (Office): यदि आप किसी कार्यालय में काम करते हैं, तो उस कार्यालय का फोन नंबर लिखें।
  • निवास (Residence): अपना घर का पता विस्तार से लिखें, जहाँ आपका एटीएम कार्ड भेजा जाएगा।
  • मोबाइल (Mobile): अपना मोबाइल नंबर लिखें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है।
  • ई-मेल (E-mail): अपना ई-मेल पता लिखें, जहाँ आपको एटीएम कार्ड बनने की सूचना भेजी जाएगी।

अब व्यक्तिगत विवरण / Personal Particulars जानकारी का भाग समाप्त हो गया है। कृपया अगले भाग को भरिए।

खाता विवरण / Account Particulars किस तरह भरें

 व्यक्तिगत विवरण भरने के बाद खाता विवरण को इस प्रकार भरें:

  • शाखा (Branch): अपने खाते से जुड़ी शाखा का नाम लिखें।
  • खाते का प्रकार (Account Type): अपने खाते के प्रकार का चयन करें, जैसे: चालू खाता, ऋण खाता, बचत खाता, संयुक्त खाता
  • खाता संख्या (Account number): अपना पूर्ण बैंक खाता संख्या दर्ज करें।
  • खाता खोलने की तारीख: अपने बैंक खाते को खोलने की  सटीक तारीख दर्ज करें।
  • भाषा (Language): कृपया अपनी पसंदीदा भाषा चुनें जिसमें आप अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं (अंग्रेजी या हिंदी)।
  • दिनांक (Date): आज की तारीख दर्ज करें, जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे हैं।
  • हस्ताक्षर (Signature): अपने बैंक खाते में किए गए हस्ताक्षर के समान हस्ताक्षर करें।
ध्यान दें: सभी जानकारी सटीक और पूर्ण होनी चाहिए, खासकर शाखा और खाता संख्या ये दोनों अति आवश्यक होता है।

दोनों भागों की जानकारी भरने के बाद रुक जाइए यदि आपको कहीं परेशानी हो रही है तो आप बैंक के कर्मचारियों से पूछ सकते हैं। तथा फॉर्म भरने के बाद बैंक के कर्मचारियों के पास जमा कर दीजिए।

आपके लिए बैंक ऑफ़ इंडिया का सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा है?

नीचे मैंने बैंक ऑफ़ इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एटीएम कार्ड की सूची दिए हैं जिसमें से आप सुविधा के हिसाब से एटीएम कार्ड ले सकते हैं। 

1. VISA Classic Debit Card 

2. Master Platinum Debit Card 

3. Star Vidya Card 

4. Dhan Aadhaar Card 

5. RuPay Classic Debit Card Daily Withdrawal Limit 

6. Bingo Card 

7. Sangini Debit Card. 

8. Star Vidya Card 

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड नही आने पर क्या करे?

यदि आप बैंक आफ इंडिया में एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरे हैं तो यदि वह 7 से 15 दिनों के अंदर आपके लिए गए ऐड्रेस पर नहीं आता तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पूछताछ कर सकते हैं। यदि वहां भी पता ना चले तो आप अपने नजदीकी बैंक आफ इंडिया के ब्रांच में जाकर कर्मचारियों से इसके बारे में पता कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कितने दिनो में आता है?

बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड आपके दिए हुए एड्रेस पर लगभग 7 से 15 दिनों के भीतर पहुंचा दिया जाता है।

जानिए बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरे?

बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक आफ इंडिया के ब्रांच में जाना होगा। वहां जाने के बाद किसी भी काउंटर से एटीएम कार्ड फॉर्म ले लीजिए। फिर इस एटीएम अप्लाई फॉर्म को ध्यान से पढ़ते हुए पूछे गए जानकारी को भरिए। सभी जानकारीयों को भरने के बाद मुख्य कर्मचारी के पास जमा कर दीजिए। फॉर्म भरने के साथ से 15 दिनों की भीतर आपके पते पर आपका बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड पहुंचा दिया जाएगा।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको bank of india ka atm form kaise bhare के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। मुझे आशा है कि हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि हां तो हमें कमेंट में बताना ना भूले।

इन्हें भी पढ़ें:

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया KYC Form कैसे भरे? [Step By Step]

जानिए पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें 2024 [Step By step]

आधार कार्ड से पैसे निकाले की पूरी जानकारी Step By Step 2024

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

1 thought on “जानिए बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें [Step by Step]”

Leave a Comment