यदि आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप इस बैंक के एटीएम का उपयोग करना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें इसकी जानकारी देंगे। जिससे की आप बड़ी आसानी से फॉर्म fill करके atm का उपयोग कर सके।
तो चलिए बिना देरी किये जानते है की bank of baroda atm form kaise bhare के बारे में। आप ज्यादा चिंता न करे इस पोस्ट में दी गई जानकारी के द्वारा आप bob atm form बड़ी सरलता से भर सकते है। बिना किसी के सहायता लिए।
Bank Of Baroda ATM Form Documents
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है जिसे आपको अपने साथ लाना होगा ताकि आप एटीएम फॉर्म को fill कर सके।
जो इस प्रकार है:
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
- दस्तावेजों की छायाप्रति आदि..
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर रहे है तो आपको पता होना चाहिए की बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के कितने प्रकार है जिससे की आप अपनी आवश्यकता/जरूरत के मुताबिक एटीएम के लिए apply कर सके।
यह रही बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार 👍
- Visa Classic ATM Card
- Baroda Master Platinum ATM Card
- Visa Platinum Chip ATM Card
- NCMC ATM Card
- Rupay Platinum ATM Card
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें | Bank Of Baroda ATM Form Kaise Bhare
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाना होगा। वहां जाने के बाद आप किसी भी काउंटर से एटीएम फॉर्म ले लीजिए। जिसे आपको अच्छे से पढ़ लेना है और ध्यान दे की यदि आप फॉर्म भर रहे है तो फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती ना हो।
आप चिंता न करे bank of baroda atm form kaise bhare हम आपको स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे जिसके लिए पोस्ट के साथ बने रहे और पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म में आपको कुल 4 चरण देखने को मिलते है जिसे आपको भरना होता है। यह चारों चरण कुछ इस प्रकार है:
- Name, Date of Birth, Gender, Name as required on card.
- Residential Address, City, Pin Code.
- Office Address, City, Pin Code, Tel. No, Mobile No, E-Mail.
- PREFERRED ADDRESS FOR DELIVERING DEBIT CARD, (Applicant’s Signature).
इन चारों को भरना आवश्यक होता है जिससे की आपको एटीएम कार्ड की सुविधा मिलेगी। अब चलिए आपको हम Step by Step form को कैसे भरना है बतातें है।
पहले आप उपर दिए गये account number तथा Branch name, account type को fill कीजिए। फिर आगे हम आपको 4 चरणों को कैसे भरना है बताते है।
1. पहले चरण में अपना नाम, जन्मदिन, और लिंग भरें।
इस चरण में आपको कुछ खाली boxes दिखाई दे रहे होंगे जिसमे आपको अपना नाम, जन्मदिन, लिंग आदि भरना होगा।
2. दूसरे चरण में अपना पता, शहर, और पिन कोड भरें।
इस दुसरे चरण में भी आपको कुछ खाली boxes दिखाई दे रहे होंगे जिसमे आपको अपना address भरना होगा जिसमे आपको अपना city तथा pin code भरना होगा।
3. तीसरे चरण में, अगर है, तो ऑफिस का पता, शहर, पिन कोड, टेलिफोन नंबर, मोबाइल नंबर, और ईमेल भरें।
इस तीसरे चरण में भी आपको कुछ खाली boxes दिखाई दे रहे होंगे जिसमे आपको अपना office address यदि है तो भरे, city, pin code, Tel. No, Mobile No, तथा E-Mail को अनिवार्य रूप से भरना होगा।
4. चौथे चरण में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कहां डिलीवर करना है (ऑफिस या घर) चुनें और सिग्नेचर के बॉक्स में हस्ताक्षर करें।
इस चौथे चरण में भी आपको कुछ खाली boxes दिखाई दे रहे होंगे जिसमे आपको अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कहाँ डिलीवर कराना है बताना होगा office या आपके घर। साथ ही आपको अंतिम में सिग्नेचर के बॉक्स में signature करना होगा।
यह सब भरने के बाद कुछ छूटे हुए चीजें जैसे ifsc code, date आदि को आप अपने से भर सकते है।
Bank Of Baroda ATM Form Apply Online
यदि आप बिना बैंक जाए अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है तो आप इन नीचे दीए गये steps की सहायता से आसानी से भर पाएंगे।
- अपने मोबाइल फोन में BOB वर्ल्ड ऐप इंस्टॉल करें।
- ऐप में रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन पिन डालकर ओपन करें।
- होम पेज पर नीचे की तरफ “Cards” विकल्प पर क्लिक करें।
- एटीएम कार्ड की डिटेल्स देखकर “Apply Now” पर क्लिक करें।
- अपना बैंक खाता नंबर चुनें, एड्रेस चेक करें, कार्ड का प्रकार चुनें और “Submit” पर क्लिक करें।
- डिटेल्स चेक करके कन्फर्म करें।
एटीएम कार्ड 7 से 14 दिनों के भीतर आपके पते पर पोस्ट द्वारा प्राप्त हो जाएगा। जिसके बाद आप बड़ी आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम इस्तेमाल कर पाएंगे।
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना bank of baroda atm form kaise bhare के बारे में मुझे आशा है की यह पोस्ट आपके फॉर्म भरने में मददगार शाबित हुई होगी। और आप इससे बड़ी आसानी से फॉर्म भर पाए होंगे। यदि हाँ तो कमेंट में हमे अपना अनुभव देंना ना भूलें। ताकि हम आपको इसी तरह की जानकारी दे सके।