एयू बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें | AU Bank Statement Download

क्या आप भी घर बैठे अपने एयू स्माल फाइनेंस बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहता है या पता करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है. आज हम आपको इस पोस्ट में AU Bank statement kaise nikale के बारे में आपको बताऊंगा ये तरीका मै online और ऑफलाइन दोनों तरह से बताऊंगा जिसे आप फॉलो कर अपना एयू बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले जान सकते है.

AU Bank statement kaise nikale 

यदि आपका एयू स्माल फाइनेंस बैंक में अकाउंट है और आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो मेरे द्वारा बताये गये नीचे के सभी स्टेप्स को फॉलो करें. 

1. AU 0101 App पर लॉगिन करें

अपने ऐप या पोर्टल (जैसे AU 0101 App) में लॉगिन करें। ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर इनस्टॉल करने को मिल जायेगा. ऐप में लॉग इन करने के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करना होता है. यदि आप फर्स्ट टाइम AU 0101 App पर लॉगिन कर रहे है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा. जिसके लिए आपको अपना यूजर आईडी इंटर कर प्रोसेस पूरा करना होगा.

AU Bank statement kaise nikale 
Join Telegram

2. अकाउंट्स पर जाएं 

अब जब आप अपने AU 0101 App में लॉगिन कर लेंगे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद तो आपको अब अकाउंट्स विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join
AU Bank statement kaise nikale 

3. स्टेटमेंट का चयन करें

ऐप के अंदर अकाउंट्स विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने स्टेटमेंट का चयन करना होगा. वहां आपको अकाउंट स्टेटमेंट के अंदर करंट मंथ, लास्ट मंथ, या लास्ट तीन महीने का स्टेटमेंट निकलने का आप्शन देखने को मिल जाता है या फिर आप कस्टम डेट के लिए “कस्टम” ऑप्शन चुनाव भी कर अपना AU Bank statement निकाल सकते है. 

AU Bank statement kaise nikale 

4. डेट्स चुनें

एयू बैंक ऐप से स्टेटमेंट लेने के लिए डेट्स को चुन कर ऐप से ही अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. जिसके लिए आपको अपना ट्रांजैक्शन टाइप (ऑल क्रेडिट या डेबिट) चुनाव करना होगा. जिसके बाद आपको आपका एयू बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने को मिल जायेगा. 

AU Bank statement kaise nikale 
AU Bank statement kaise nikale 

5. व्यू या डाउनलोड करें

अब जहाँ तक आप पुरे प्रोसेस को कर चुकें है आपको अपना AU small finance bank statement देखने के लिए “व्यू” बटन पर क्लिक करना होगा या फिर आप डाउनलोड के लिए “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करने अपने स्टेटमेंट को तुरंत ही डाउनलोड कर सकते है.

AU Bank statement kaise nikale 
AU Bank statement kaise nikale 

Additionally: यदि आप दुसरे साल का भी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आप डेट्स को फिल करके प्राप्त कर सकते है.

AU Small Finance Bank statement

देखिये मैंने आपको ऊपर बोला था की मै आपको online और ऑफलाइन दोनों तरह से एयू बैंक स्टेटमेंट निकलना बताऊंगा, तो चलिए ऑफलाइन तरीके को भी जान ले. इसके लिए आपको अपने ब्रांच में जाना होगा और वहां जाने के बाद आपको बैंक को एक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा. जिसे हमने bank statement application in hindi के द्वारा पूरी जानकारी दे दी है जिसमे आपको स्टेटमेंट लेके के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है बताया गया है.

AU 0101 ऐप के माध्यम से स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

AU 0101 ऐप के माध्यम से स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले AU 0101 ऐप में लॉगिन करें। फिर अकाउंट्स’ सेक्शन में जाएं और अकाउंट स्टेटमेंट चुनाव करें, फिर आपको आवश्यक अवधि (जैसे, वर्तमान माह, पिछले माह, या कस्टम तिथियां) का चयन करने के बाद नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

नेटबैंकिंग के माध्यम से स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

यदि आप नेटबैंकिंग के माध्यम से अपना AU Bank statement प्राप्त करना चाहते है तो आपको AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से पहले लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको ऑपरेटिव अकाउंट स्टेटमेंट चुनाव करना होगा और फिर गो के बटन पर क्लिक करना होगा। अब बीएस ट्रांजैक्शन की तिथि सीमा और स्टेटमेंट का फॉर्मेट चुनें। फिर क्या’स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ फॉर्मेट में अपना एयू बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें।

बैंक शाखा में स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे करें?

शाखा प्रबंधक को अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए संबोधित एक आवेदन पत्र लिखें, जिसमें अपना नाम, खाता संख्या, और आवश्यक स्टेटमेंट की अवधि का उल्लेख करें, एप्लीकेशन लिखने के बाद आवेदन पत्र शाखा में जमा कर दें आपको अपना स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा।

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

Leave a Comment