दोस्तों क्या आप भी एचडीएफसी बैंक के यूजर है और आप अपना एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है. जिससे की आप एचडीएफसी बैंक द्वारा मिलने वाले नेट बैंकिंग के सुविधाओ का लाभ उठा पाए तो इस पोस्ट में हम इसी समस्या को हल करेंगे जिससे आपका घर बैठे एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्टर हो सके और आप लाभ प्राप्त कर सकें.
तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी को, जिसे आप अच्छे से फॉलो करें ताकि आपसे किसी प्रकार की कोई गलती ना हो और आप अपना एचडीएफसी नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे कर सकें.
प्रोसेस स्टार्ट करने से पहले आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लगने वाले कुछ डाक्यूमेंट्स को अपने पास जरुर रखें ताकि आपसे एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सही से हो पाए. चलिए जानते है की एचडीएफसी नेट बैंकिंग में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है जो आपके पास होने चाहिए.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स
- एचडीएफसी बैंक पासबुक
- एचडीएफसी वेलकम किट
- एचडीएफसी डेबिट कार्ड
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
यह मुख्य दस्तावेज़ है जो आपके पास एचडीएफसी नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते टाइम होने ही चाहिए. जिससे आपका सभी प्रोसेस जल्दी पूरा हो सके. और आप बैंक द्वारा दी जाने वाली इन सभी लाभों का फायदा ले सके.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
नीचे आपको बताई गई एचडीएफसी नेट बैंकिंग प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करें, जिससे आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग चालू हो सकें.
1. netbanking.hdfcbank.com की वेबसाइट को open करें.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके उसके सर्च बॉक्स में netbanking.hdfcbank.com को सर्च करें और उपर आने वाले फर्स्ट के ऑफिसियल साईट पर जाए.
2. Register Now के आप्शन पर क्लिक करें.
अब देखिये आपको लॉग इन करने का आप्शन दिख रहा होगा उसके नीचे ही आपको एक First Time User? लिखा हुआ दिख रहा है उसके just नीचे ही register now का आप्शन दिया है उसपर क्लिक करें.
3. अब Customer Id Enter करें.
देखिए अब आपको आपका कस्टमर आईडी इंटर करने का आप्शन आ गया है जिसे आप अपने एचडीएफसी पासबुक में देख सकते है या फिर जब आपने अपना अकाउंट ओपन कराया होगा तब आपको बैंक की तरह से एक वेलकम किट दिया गया होगा उसमे आपका कस्टमर आईडी है जिसे यहाँ इंटर करें और नीचे दिए कैप्चर को फिल करके continue के बटन पर क्लिक करें.
4. अब प्राप्त OTP दर्ज करें.
सभी अकाउंट की जानकारी दर्ज करने के बाद आपके एचडीएफसी बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हुआ होगा उसे दर्ज करें और नीचे दिए GO के आप्शन पर क्लिक करें.
5. Debit Card और जरुरी जानकारी भरें.
अब आपसे आपका एचडीएफसी डेबिट कार्ड नंबर और कुछ जरुरी जानकारी fill करने को बोला जा रहा है जिसे आप ध्यानपूर्वक भरें और कैप्चर भरने के बाद नीचे दिए continue के बटन पर क्लिक करें.
6. अब फिरसे प्राप्त OTP दर्ज करें.
अब फिरसे आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आया होगा जिसे आप इंटर ओटिपी के आप्शन की जगह भरे और आगे बढ़े.
7. Setup the Netbanking Password or IPIN
अब आप देख पाएंगे की आपके सामने इंटर न्यू पासवर्ड का आप्शन आ गया होगा जिसमें आप एक पासवर्ड दर्ज कीजिए और कन्फर्म के आप्शन पर क्लिक करें. फिर नेस्ट पेज में आपको यूजर आईडी दिख रहा होगा उसे नोट करे ले जो बाद में लॉग इन के समय काम आएगा.
8. Login to HDFC Netbanking
अब आपको जो यूजर आईडी मिला है उसे इंटर करे और नीचे पासवर्ड को fill करने के बाद नीचे दिए गये इमेज कैप्चर पर क्लिक करके आगे बढ़ें. अब आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है अब आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग के सभी लाभों का फायदा उठा सकते है.
यदि आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना है तो आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट के पोस्ट को देख सकते है जिससे आप घर बैठे कर पाएंगे. हमे आशा है की यह पोस्ट आपके काम आई होगी और आपको इस पोस्ट के द्वारा एचडीएफसी नेट बैंकिंग ओपन करने में आसानी हुई होगी.
चलिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों से एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे में अच्छे से जानते है.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के फायदे क्या है?
- 1. घर बैठे अपना एचडीएफसी बैंक अकाउंट ऑनलाइन तरीके से मैनेज करना का लाभ।
- 2. अपने चेकबुक और एटीएम कार्ड को ऑनलाइन मोड से आवेदन करने का लाभ।
- 3. एचडीएफसी नेट बैंकिंग द्वारा इंटरनेशनल transaction करने का लाभ।
- 4. घर बैठे ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने का लाभ।
- 5. ऑनलाइन घर बैठे बैंक कस्टमर से अपनी परेशानी का समाधान पाने का लाभ।
एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
एचडीएफसी नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले आपको netbanking.hdfcbank.com पर जाना होगा. फिर आपको वहां एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए कुछ स्टेप्स है जिसे आपको पूरा करना होगा फिर आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग चालू हो जायेगा.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
एचडीएफसी नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप्स है जिसे आपको फॉलो करना होगा:
- netbanking.hdfcbank.com की वेबसाइट को open करें.
- Register Now के आप्शन पर क्लिक करें.
- अब Customer Id Enter करें.
- अब प्राप्त OTP दर्ज करें.
- Debit Card और जरुरी जानकारी भरें.
- अब फिरसे प्राप्त OTP दर्ज करें.
- Setup the Netbanking Password or IPIN
- Login to HDFC Netbanking