दोस्तों, क्या आप भी मेरी तरह यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें को लेकर परेसान है और आपको कही भी सही से जानकारी नही मिल रही। तो यह पोस्ट मैंने आपके लिए ही बनाई है मैंने खुद अपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन इसी मेथड से किया है जिसे मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा जिससे की आपकी भी मेरी तरह यूनियन बैंक का नेट बैंकिंग चालू हूँ जाए।
चलिए बिना किसी बकवास के सीधे आपको स्टेप्स की ओर ले चलते है जिससे की आप घर बैठे अपना union bank net banking registration कर सकें। लेकिन आपसे ये गुजारिस है की आप इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़ें ताकि कोई भी स्टेप्स आपसे मिस ना हो और आप आसानी से अपना यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू कर सकें।
स्टेप्स को बताने से पहले आपको जल्दी से सरल और कम शब्दों में यूनियन बैंक नेट बैंकिंग के लाभ को बताना चाहूँगा जिससे की आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कराने के लाभ के बारे में पता हो।
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के फायदे
यदि आप यूनियन बैंक में नेट बैंकिग रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट को खुद ही मैनेज करने का लाभ प्राप्त हो जाता है। फिर आप अपने पैसों की लेन-देन मोबाइल द्वारा आसानी से कर पाएंगे। आप बिजली बिल्स, गैस रिफिल और पानी के बिल्स का भुगतान घर बैठे ही कर पाएंगे। नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन activate होने के बाद आप कई सालों के अपने बैंक स्टेटमेंट को भी प्राप्त कर पाएंगे।
ये थे यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के फायदे जिसे आपने अब अच्छे से समझ लिया होगा। तो देर किस बात की चलिए आपका union bank net banking registration online कराते है जिससे आप भी मेरी तरह इस लाभ को प्राप्त कर सकें।
Union Bank Net Banking Registration | यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
दोस्तों, मैंने तो अपना यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन चालू कर लिया है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये इस स्टेप्स को अच्छे से करें आपका भी नेट बैंकिंग चालू हो जायेगा। जिससे आप उपर बताये गए सभी यूनियन बैंक के लाभों का फायदा उठा पाएंगे। इसलिए इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
1. Union Bank की Official Site पर जाए।
आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके यूनियन बैंक की अधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर जाए।
2. Union Bank की Internet Banking के option पर क्लिक करें।
देखिए आपको साईट के homepage पर ऑनलाइन बैंकिंग या फिर इन्टरनेट बैंकिंग दिख रहा होगा उसपर आप क्लिक कीजिए। जैसे की आपको इमेज में बताया गया है।
3. अब Self User Creation के option पर क्लिक करें।
जब आपने इन्टरनेट बैंकिंग के आप्शन पर क्लिक किया तब अब आपको सेल्फ यूजर क्रिएशन का आप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
4. अब View End Transaction के option पर क्लिक करें।
अब आपको 2 आप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमे से आपको first के आप्शन पर क्लिक करना है। फिर आगे बढने के लिए नीचे दिए हुए continue के उपर क्लिक करना है।
5. अब दिए गए Account Details Fill करें।
अब आपको यहाँ आपके अकाउंट के बारे में पूछा गया है जिसे आपको भरना होगा जैसे आपका यूनियन बैंक का अकाउंट नंबर आपका DOB तथा पैन कार्ड नंबर इन्हें भरने के बाद गणित के छोटे से सवाल के जवाब को नीचे भरकर Continue के आप्शन पर क्लिक करें।
6. Union Bank का ATM Details भरें।
अब नीचे आपको आपने बैंक के एटीएम की जानकारी को फिल करना है जिसे आप ध्यान से भरें। यहाँ आपको आपका एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन को दर्ज करना है दिर यदि आपको अपना बैंक बैलेंस देखना है तो view only पर क्लिक करें साथ में लेन देन करना चाहते है तो view end transaction को भी सेलेक्ट करें। फिर I Understand को टिक करने के बाद नीचे दिए continue के आप्शन पर क्लिक कीजिए।
7. अब प्राप्त OTP को दर्ज करें।
अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर के otp आया होगा उसे नीचे दर्ज करें और continue के आप्शन पर क्लिक करें।
8. अब Login Password और Transaction Passward Create करें।
अब आप देखेंगे की आपको नेट बैंकिंग पर लॉग इन के लिए पासवर्ड बनाने और लेन देन करने के लिए पासवर्ड बनाने का आप्शन दिख रहा होगा। अब आप हमेसा आपको याद रहने वाला पासवर्ड क्रिएट कीजिए। ध्यान रहे दोनों पासवर्ड अलग अलग होने चाहिए। पासवर्ड जैसे की आप Rakeshkumar@1234 जैसे रखने के बाद नीचे continue के आप्शन पर क्लिक कीजिए।
9. अब Login पेज के आप्शन पर क्लिक करें।
अब आपका union bank net banking registration कम्पलीट हो चुका है। आपको पासवर्ड बनाने के बाद user id प्राप्त हुआ होगा जिसे आप कही लिख ले। अब आप कभी भी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ नेट बैंकिंग में लॉग इन करने यूनियन बैंक द्वारा दी जाने वाली मोबाइल नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते है।
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन से है?
यदि आप यूनियन बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास यूनियन बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें?
यदि आप अपना यूनियन बैंक का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको यूनियन बैंक की टोल फ्री नंबर 09223008586 पर मिस्ड काल करना होगा। जिससे की आपको कुछ ही मिनट में आपका बैलेंस प्राप्त हो जायेगा जिसे आप sms के द्वारा प्राप्त कर पाएंगेटोल फ्री नंबर 09223008586 पर मिस्ड काल करना होगा।
मुझे आशा है की आपने ध्यानपूर्वक बताये गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो किया होगा। और साथ ही इससे आपका यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू हुआ होगा अब आप यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें के सवाल का जवाब पा गए होंगे। यदि आपको अभी भी union bank net banking registration के related कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपका जल्द से जल्द answer देंगे।
पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ साझा करे जिसका भी अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अंदर है। यहाँ आपको सभी बैंकों की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी जिसे अच्छे से प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।
1 thought on “यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? [ Union Bank Net Banking Registration ]”