ऐसे भरें यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म [2024 Updated]

यदि आपका भी अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है और अगर आपके बैक द्वारा आपको KYC Update या KYC form भरने के लिए बोला जा रहा है तो यह आपके अकाउंट को secure करने के लिए किया जाता है। ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी ना हो। 

इस पोस्ट में आपको इसी union bank kyc form kaise bhare in hindi में भरना बतायेंगे ताकि आप अपने अकाउंट को secure कर सके और भविष्य में आपके साथ कभी किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। आप अपना यूनियन बैंक का KYC फॉर्म भरना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Union Bank KYC Form Documents

सबसे पहले हमे पता होना चाहिए की यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से documents लगते है, जिससे हम फॉर्म भरने जाने से पहले अपने पास रख सके। तो चलिए जानते है की वो कौन कौन से डाक्यूमेंट्स है जो यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Union Bank KYC Form Kaise Bhare 2024

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के लिए अपने नजदीकी बैक शाखा जाए वहां काउन्टर से kyc form मांगकर फॉर्म को अच्छे से पढ़े, फिर यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म में पूछे गये जानकारियों को भरें। आप जानकारियों को आधार, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरें। फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को बैंक अधिकारी को दे दीजिए।

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

यदि आपको union bank me kyc form भरना नही आ रहा है तो आप परेसान न होए। हम आपको स्टेप बाय स्टेप फॉर्म को भरना बतायेंगे जिससे आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म बड़ी आसानी से भर पाए।

फॉर्म भरने से पहले आप फॉर्म को अच्छे से पढ़े आपको फॉर्म में जो भी कुछ समझ आ रहा है आप उसे भरे बाकि हम आपको पतायेंगे ही की फॉर्म कैसे भरना है। हम फॉर्म को 4 चरण/भागों में बाटते है। इसे आप इस प्रकार समझ सकते है:

1. व्यक्तिगत जानकारी

  • अपना पूरा नाम लिखें।
  • अपने पिता का पूरा नाम लिखें।
  • अपना अकाउंट नंबर लिखें।
  • अपना कस्टमर आईडी लिखें।
  • अपना जन्मदिन लिखें।

2. पते की जानकारी

  • अपने जिला का नाम लिखें।
  • अपने जिला का पिन कोड लिखें।
  • अपने राज्य का नाम लिखें।
  • अपना मोबाइल नंबर लिखें।
  • अपना ईमेल आईडी लिखें।

3. व्यावसायिक जानकारी

  • अपना पैन कार्ड नंबर लिखें।
  • अपना व्यवसाय बताये।
  • अपना आधार कार्ड नंबर लिखें।
  • पैसे आवक की जानकारी बताये।
  • अपना सालाना आय लिखें।

4. अन्य जानकारी

  • अपना अकाउंट नंबर लिखें।
  • अपना हस्ताक्षर करें।
  • अपनी फोटो लगाए।
यूनियन बैंक KYC Form -  PDF

अब सब भरने के बाद यदि आपको कही परेशानी हो रही है तो आप बैंक के किसी कर्मचारी को पूछ सकते है वो आपको बता देंगे। अब union bank kyc form भरने के बाद फॉर्म को दोवारा पढ़े देखें फॉर्म में कही कोई गलती तो नही अगर कोई गलती नही है तो फॉर्म को जमा कर दीजिए। आपका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी अपडेट हो जायेगा 7 से 15 दिनों के भीतर जो आपको sms के जरिए बता दिया जायेगा।

मुझे आशा है की मेरे द्वारा बताये गये जानकारी से आपको अपना union bank kyc form भरने में आसानी हुई होगी यदि हां तो कमेंट में हमे जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के पास भी shere करें। ताकि उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।

हम आपका Hindi Banking Tips में आने के लिए धन्यवाद करते है, तथा ऐसे ही बैंक से जुडी जानकारी के लिए पेज को फ़ॉलो करना ना भले। आपका दिन शुभ हो!

नीचे कुछ प्रश्नों के जवाब है जो ज्यातर पूछे जाते है:

FAQs

 यूनियन बैंक केवाईसी क्यों होता है?

यदि आपका भी अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है और अगर आपके बैक द्वारा आपको KYC Update या KYC form भरने के लिए बोला जा रहा है तो यह आपके अकाउंट को secure करने के लिए किया जाता है। ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी ना हो।

 यूनियन बैंक में केवाईसी कितने दिनों में होता है?

किसी भी बैंक का kyc update होने में लगभग 7 से 15 दिनों का समय लगता है यह अपडेट आपको sms के जरिए बता दिया जाता है की आपके बैंक का kyc हो गया है।

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

3 thoughts on “ऐसे भरें यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म [2024 Updated]”

Leave a Comment