SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले पूरी जानकारी 2024

यदि आप अपने SBI बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो आपको अपने बैंक जाकर बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर देना होता है. जिसे अधिकारी अपने पास रखके आपको आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दे देता है. यदि आपको sbi बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखना नही आता तो आप चिंता न करे, हम आपको इस पोस्ट में sbi bank statement application hindi में लिखना सिखायेंगे. जिससे आपको आपके एसबीआई बैंक स्टेटमेंट जल्द से जल्द मिल सके.

यदि आप अपना sbi बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा. साथ ही हम आपको आपके sbi बैंक के लिए स्टेटमेंट निकलवाने में जो पत्र लिखना पड़ता है उसका फॉर्मेट भी देंगे. ताकि आप बैंक जाकर बैंक में एप्लीकेशन लिखकर शाखा प्रबंधक से अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सके. 

Table of Contents

SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन | SBI Bank Statement Application Hindi 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (शाखा का नाम)
ब्रांच (शहर का नाम)

विषय: अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अमन गुप्ता/ (अपना नाम लिखें ). आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखिए) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (XXXX अपना अकाउंट नंबर लिखें) श्रीमान जी मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। (स्टेटमेंट प्राप्त करने का कारण लिखिए) इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 6 महीने / (अवधि लिखें) के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डालिए जिस तारीख से आपको चाहिए) से लेकर के दिनांक तक देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।


धन्यवाद !

दिनांक XXXX

नाम: XXXXXX
खाता संख्या: XXXXXXXX
मोबाइल नं: 764867XXXX
पता: XXXXXXX
हस्ताक्षर: XXXXXXXXX

उपर मैंने एप्लीकेशन कैसे लिखना है दिया हुआ है जिसे आप पूरा पढने के बाद खुद लिख सकते है. आपको इसे किसी A4 size के कोरे पन्ने में लिखकर अपने बैंक के मैनेजर या फिर वहा काम करने वाले किसी कर्मचारी को दे दीजिए. यह देने के बाद आपको आपके अकाउंट का स्टेटमेंट मिल जायेगा.

Read Also: एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करे | How To Unblock SBI ATM Card

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join
यदि आप पत्र नही लिखना चाहते तो आप चिंता न करे आप किसी और माध्यम से अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है आप वहां के किसी कर्मचारी को बोलिए की मुझे अपने अकाउंट का स्टेटमेंट जानना है. 
  • यदि आपके पास आपका बैंक पासबुक है तो उसमे वह स्टेटमेंट प्रिंट करके दे देगा जिसे आप देख सकते है. इसे आमतौर पर पासबुक में एंट्री करवाना कहते है.
  • आप बैंक में किसी कर्मचारी से स्टेटमेंट प्राप्त करने का फॉर्म मांग सकते है. जिसे fill करने के बाद आपको स्टेटमेंट मिल जायेगा.

यदि आप बैंक नही जाना चाहते है तो आप घर बैठे भी sbi बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. जिसके लिए आपके पास बैंक में दी हुई मोबाइल नम्बर होनी चाहिए फिर आप मोबाइल के सहायता से YONO APP के द्वारा स्टेटमेंट देख सकते है.

SBI बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे?

SBI bank statement application hindi image
Join Telegram

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से अपना sbi बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको बैंक में जाकर बैंक के मैनेजर को एक आवेदन लिखना होगा. जिससे शाखा प्रबंधक आपको आपके अकाउंट का स्टेटमेंट जल्द से जल्द दे दे.

Sbi बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने Sbi बैंक में जाने के बाद शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखना होगा. जिसमे आप अपने पत्र के माध्यम से शाखा प्रबंधक को विनम्र पूर्वक बैंक स्टेटमेंट की मांग कर सकते है. तथा बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Sbi बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है?

Sbi बैंक स्टेटमेंट को मुख्यतः 4 तरीकों से निकला जा सकता है SMS के द्वारा, Net Banking के द्वारा, Toll Free Number के द्वारा, (Offline) माध्यम से सीधे बैंक जाकर भी. आप इनमे से किसी के भी माध्यम से अपना एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

मै आशा करता हु के मेरे द्वारा बताये गये तरीके से आपको sbi बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हुई होगी. मैंने आपको इस पोस्ट में बताया की sbi bank statement application hindi में लिखकर कैसे निकाले जिसे आपने पूरा पढ़ा होगा ऐसा मेरा मानना है. यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले. 

यह hindibankingtips आपको ऐसे ही बैंक से जुड़े सभी सवालो के जवाब के लिए हमेसा आपके साथ है.

WhatsApp Join
Telegram Join
Instagram Join

Leave a Comment